उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा राज्यभर में बिजली व्यवस्था को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। आरडीएसएस (Reforms-Based and Results-Linked Distribution Sector Scheme) योजना के तहत अब तक दो लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में लगाए जा चुके हैं।

रोज़ाना 4000 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि स्मार्ट मीटर की स्थापना से उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत की रीयल टाइम जानकारी मिलेगी। साथ ही इससे बिलिंग में पारदर्शिता, रिमोट कनेक्शन/डिसकनेक्शन की सुविधा, और ऊर्जा वितरण प्रणाली की दक्षता में भी सुधार होगा। निगम ने अब रोज़ाना 4000 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे अगले कुछ महीनों में राज्य के हर क्षेत्र तक यह सुविधा पहुंचाई जा सके।
शहरी से लेकर दूरदराज तक पहुंचेगा स्मार्ट सिस्टम
योजना के अंतर्गत शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में कुल 16 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़े जाने का लक्ष्य है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग की सटीक जानकारी और समय पर बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी।
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को क्या लाभ?
- बिजली खपत की रियल टाइम मॉनिटरिंग
- ऑनलाइन बिलिंग और रिमोट कट/कनेक्ट सुविधा
- त्रुटिरहित बिलिंग प्रणाली
- बिजली चोरी की रोकथाम और पारदर्शी खपत
- स्मार्टफोन ऐप से खपत और भुगतान का ट्रैकिंग