देहरादून के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पलटन बाजार में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चोरी के प्रयास में पकड़ी गई एक महिला ने पुलिस के साथ ही हाथापाई कर दी। महिला की हरकतों से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर जुटी भीड़ ने घटनाक्रम को हैरानी से देखा।

दुकानदारों की सतर्कता से पकड़ी गई महिला
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने बाजार की एक दुकान से एक मूर्ति और दो अंगूठियां चुराने की कोशिश की थी। दुकानदारों को उस पर पहले से ही संदेह था, जिसके बाद उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंचते ही किया हमला
मौके पर जब महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं और आरोपी महिला को काबू में लेने की कोशिश की, तो महिला ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि उसने महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए और हाथापाई करने लगी। यह दृश्य देख बाजार में हंगामा मच गया। पुलिसकर्मियों को उसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बेटे की बीमारी का दिया हवाला
पकड़े जाने के बाद महिला खुद को मासूम साबित करने के लिए अपने बेटे की बीमारी का हवाला देने लगी। उसने कहा कि वह मजबूरी में यह सब कर रही थी, लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दुकान से बरामद सामान को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी महिला को थाने लाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वह किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ी है।