Big Breaking : पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, जंगल के बीच घर में अवैध कैसीनो पकड़ा, 12 लोग गिरफ्तार

देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित कैसीनो का पर्दाफाश किया। कैसीनो सलियावाला जंगल के बीच मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस ने मकान स्वामी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के कब्जे से 1900 कैसीनो क्वाइन, 89000 रुपये नगद और 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

पूछताछ में दिल्ली से आए लोगों ने बताया कि वे लोग पहली बार देहरादून आए हैं। उनको कैसीनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिए वे अलग- अलग राज्यों में जाते हैं। वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके अभियुक्तों ने देहरादून में आकर कैसीनो में जुआ खेलने की योजना बनाई।

आरोपी जुए में ज्यादा नगदी अपने पास नही रखते हैं, किसी एक व्यक्ति के जुबान पर ही रुपयों के लेन देन की बात होती है। मकान मालिक व देहरादून निवासी अन्य व्यक्तियों ने बताया गया कि दिल्ली से आये व्यक्ति उनके दोस्त हैं।

ये हुए गिरफ्तार

1- शशांक गुप्ता(38) पुत्र राजेश्वर गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 551, सेक्टर 42, थाना ग़ुसात लोक, गुड़गांव, हरियाणा (मकान मालिक)
2- निखिल पुत्र  हरीश चंद्र जाटव निवासी 499 सी ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली नॉर्थ वेस्ट, थाना राजपार्क, दिल्ली
3- गौरव मग्गो(34) पुत्र इंद्रपाल निवासी बी/72, शारदा पुरी, रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, दिल्ली
4- हिमांशु अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी अशोक नगर, थाना हरिनगर, नई दिल्ली
5- उमेश रावत(42) पुत्र मदन सिंह रावत निवासी ओम एनक्लेव, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून
6- चन्द्रशेखर(32) पुत्र रोशनलाल निवासी हनुमंत धाम रोड, फर्स्ट लेन विकासनगर, थाना विकासनगर, देहरादून
7- जतिन राणा पुत्र श्री किशन सिंह राणा निवासी ग्राम कांडा, पो.ओ बिरनाड तहसील, थाना त्यूणी, देहरादून
8- मनोहर सिंह चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी ग्राम सारनी, पो०ओ० कैरोड, थाना त्यूणी, देहरादून
9- चरण सिंह चौहान पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम छजाड भटार, चकराता त्यूणी देहरादून
10- विनोद पुत्र  प्यारेलाल निवासी ग्राम पुरोला, उत्तरकाशी
11- जीवन शर्मा पुत्र बुद्धिप्रकाश शर्मा निवासी 64 गांधी रोड, थाना कोतवाली, देहरादून
12- केशव उर्फ बबलू सिंह धामी पुत्र भोज सिंह धामी निवासी मालिकार्जुन, जिला दार्चुला, थाना शंकरपुर, आंचल, महाकाली, नेपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *