लगातार हो रही बारिश ने बदरीनाथ हाईवे की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पागलनाला, भनेरपाणी, नंदप्रयाग और गौचर के समीप कमेड़ा में भारी मलबा आने से हाईवे सुबह से ही अवरुद्ध रहा। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और तीर्थयात्री घंटों फंसे रहे।

मलबा साफ, लेकिन खतरा अब भी कायम
काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई। हालांकि हिल साइड पर अब भी मलबा जमा है, जिससे कभी भी रास्ता दोबारा बंद हो सकता है। गुजरात से आए तीर्थयात्रियों ने बताया कि श्रीनगर से पीपलकोटी तक पहुंचने में 16 घंटे लग गए।
अन्य मार्गों पर भी अवरोध
- गौचर के पास कमेड़ा में हाईवे बार-बार बंद हो रहा है।
- सिमली–ग्वालदम–अल्मोड़ा हाईवे के नौली, मिंग गदेरा और काल जाबर में भी मलबा आने से रास्ता बंद है।
- जगह-जगह पहाड़ियां टूट रही हैं और सड़कों पर मलबे के ढेर जमा हैं।
प्रशासन की तैयारी
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी स्थानों पर जेसीबी और संबंधित टीमें लगाई गई हैं। लगातार मलबा हटाने का कार्य जारी है और जल्द ही मार्ग सुचारु रूप से खोल दिया जाएगा।