देहरादून के समीप भूमियाधार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानों और ठेलों की भरमार पर रोक लगाने के लिए शनिवार को पुलिस व लोनिवि टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया और भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया।

व्यू प्वाइंट के बहाने सड़क पर कब्जा
कोविड काल के दौरान क्षेत्रीय विकास खंड की ओर से स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यू प्वाइंट पर दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी। मगर धीरे-धीरे अन्य लोगों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए सड़क किनारे एक दर्जन से ज्यादा दुकानें और फड़ लगा लिए, जिससे ट्रैफिक और आम नागरिकों को परेशानी होने लगी।
विरोध के बावजूद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
पिछले शुक्रवार को प्रशासनिक टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो कई दुकानदारों ने विरोध जताया। बावजूद इसके, एसडीएम नवाजिश खलिक के नेतृत्व में सख्ती बरतते हुए सभी अवैध ढांचों को हटाया गया था। लेकिन दो दिन बाद फिर से दुकानदारों ने दुकानें सजा लीं, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।
दुकानों पर चला बुलडोजर, सामान जब्त
शनिवार को जब टीम मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे फिर से दुकानें लगी हुई थीं। एसडीएम की चेतावनी के बाद भी कुछ लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं। इस पर बुलडोजर से दुकानें ध्वस्त कर दी गईं और सामान जब्त कर लिया गया।
कड़ी चेतावनी
एसडीएम नवाजिश खलिक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो न केवल सामान जब्त किया जाएगा बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सुचारु यातायात और सार्वजनिक सुविधा के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।