हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं और प्रारंभिक पूछताछ में बड़ा नेटवर्क सामने आया है, जिसमें असलहों की खरीद-फरोख्त और वितरण की पुष्टि हुई है।

संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर
शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी अपनी टीम के साथ सालियर क्षेत्र में स्थित विवेकानंद कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे, जिससे उनकी हरकत संदिग्ध लगी।
पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- रिजवान, निवासी बंदा रोड, माहिग्रान रोड
- सलमान उर्फ लाखा, निवासी रामपुर, थाना गंगनहर क्षेत्र
जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 32 बोर का एक पिस्टल, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
बड़ा नेटवर्क उजागर
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कई ऐसे व्यक्तियों के नाम बताए हैं जिन्हें वे हथियार बेच चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे मेरठ निवासी साजिद से अवैध असलहे खरीदते थे और हरिद्वार व आसपास के इलाकों में उन्हें सप्लाई करते थे। अब पुलिस उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जिनसे इनका संपर्क था या जिन्हें असलहे बेचे गए थे।
बढ़ी पुलिस सतर्कता
चूंकि यह मामला कांवड़ यात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान सामने आया है, इसलिए इसे गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने अब मेरठ और अन्य जिलों में सक्रिय हथियार तस्करों की गतिविधियों पर नजर तेज कर दी है।