मंगलवार को दोपहर एक बजे से हो रही मूसलाधार बारिश ने मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर तबाही मचा दी। एनएच 707ए (मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग) पर लंढौर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी के पास पहाड़ी दरकने से मलवा और पेड़ सड़क पर आ गिरे, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

जेसीबी से हटाया गया मलबा, एक घंटे बाद यातायात बहाल
एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंचाई गई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मलवा हटाकर मार्ग को फिर से चालू किया गया। एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और सड़क को जल्द से जल्द खुलवा दिया गया।
लगातार बारिश से बनी भूस्खलन की आशंका
मौसम की लगातार बिगड़ती स्थिति के चलते अब भी क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। मसूरी के कई हिस्सों में पानी के साथ मलवा, पत्थर और रेत-बजरी सड़कों पर जमा हो गई है। पर्यटक होटलों में रुके हुए हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है।
कैम्पटी और भट्टा फॉल में जलस्तर बढ़ा
कैम्पटी फॉल और भट्टा फॉल में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है। पुलिस ने वहां के व्यापारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका है। विशेषकर चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जना, बिजली की चमक और झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। रात के समय कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है।