उत्तराखंड में आपदा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी जिले के ग्राम सारसों चौथान थलीसैण विकास खंड में बादल फटने की घटना हुई। सड़क किनारे लगे नेपाली मजदूरों के टेंट पर मलबा गिर गया, जिससे 3-4 मजदूर मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल उन्हें बचाया और उनके लिए स्कूल में रहने की व्यवस्था की। कुछ मजदूरों को गहरी चोटें आई हैं। बचाव कार्य जारी है और अभी भी कुछ मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका है।