तिरुपति बालाजी सहित दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगा रेलवे

यदि आप अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे की मदद से अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं। रेलवे तिरुपति बालाजी सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए अगस्त माह में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करने जा रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी 29 अगस्त से 9 सितंबर के मध्य स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करेगा। ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त को रवाना होगी।

11 रात्रि और 12 दिनों के स्पेशल यात्रा पैकेज के लिए स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 24350 रुपये, थर्ड एसी के लिए 41800 रुपये और सेकेंड एसी क्लास के लिए 55750 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। यात्रा पैकेज में रेलयात्रा, नाश्ता और दोपहर व शाम का शाकाहारी भोजन एसी नॉन एसी होटल और एसी नॉन एसी बसों से तीर्थस्थल का भ्रमण शामिल है।
इन तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगी ट्रेन
तिरुपति बालाजी मंदिर ( तिरुपति ), रामनाथ स्वामी मंदिर ( रामेश्वरम ), मीनाक्षी मंदिर ( मदुरै ), स्थानीय दर्शन ( कन्याकुमारी ) और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग ( मरकापुर )।

इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में हो सकेंगे सवार
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, और मानिकपुर से यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन कराई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *