देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हरियाणा और पटना से आए तीन छात्रों को तेज आवाज में गाने चलाकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों छात्र बिधौली क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं और पास ही एक पीजी (पेंइंग गेस्ट) आवास में रह रहे थे। पुलिस ने तीनों की कार को जब्त कर लिया है, साथ ही पीजी संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है क्योंकि उसने छात्रों का सत्यापन नहीं कराया था।

हुड़दंग की सूचना पर तत्काल कार्रवाई
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम को रविवार रात सूचना मिली कि कुछ युवक कार में तेज आवाज में गाने चलाकर सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिधौली क्षेत्र में तीनों युवकों को धर दबोचा।
गिरफ्तार छात्रों की पहचान इस प्रकार हुई:
- पारस (19 वर्ष) निवासी बकाना, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर, हरियाणा
- अंकुश कुमार (20 वर्ष) निवासी महेश नगर, पटना, बिहार
- मंदीप (20 वर्ष) निवासी सेक्टर-पांच, करनाल, हरियाणा
तीनों छात्रों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके स्वजनों को बुलाया गया। इसके साथ ही कार को सीज कर लिया गया।
पीजी संचालक पर भी हुई सख्त कार्रवाई
जांच में खुलासा हुआ कि तीनों छात्र जिन पीजी में रह रहे थे, वहां का संचालक कानूनी रूप से आवश्यक पुलिस सत्यापन कराने में लापरवाह था। पुलिस ने इस गंभीर चूक को देखते हुए पीजी संचालक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया और संबंधित विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी, ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत सख्ती
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिलेभर में सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को लेकर ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अनुशासनहीनता पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।