उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश ने एक बार फिर से जानलेवा रूप ले लिया है। ताड़ीखेत ब्लॉक के कुड़कोली गांव निवासी कपिल पंत (35 वर्ष) की भैंसकुरी गधेरे में बहने से मौत हो गई। कपिल श्राद्ध कर लौटते वक्त गधेरे को पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ

कैसे हुआ हादसा
- सोमवार सुबह कपिल देवलीखेत गांव में श्राद्ध में शामिल होने गया था।
- वापसी में वह बिनसर के निकट बहने वाले भैंसकुरी गधेरे को पार कर रहा था।
- इस दौरान गधेरे में आए तेज पानी के बहाव में वह मोटरसाइकिल समेत बह गया।
- मोटरसाइकिल तो पास ही फंस गई, लेकिन कपिल तेज बहाव में काफी दूर तक बह गया।
- बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया।
नदी-नाले उफान पर
- कुंजगढ़ नदी के सहायक गधेरे, तितालीखेत और भैंसकुरी, भारी बारिश से उफान पर हैं।
- लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुलिया पार करना बेहद खतरनाक हो गया है।
परिवार में मातम
कपिल पंत अपने पीछे परिवार के कई सदस्य और रोते-बिलखते परिजन छोड़ गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मौसम में नदी-नालों को पार करने से बचें।